पितृपक्ष से पहले बनेंगे घाट

गया: शहर में फल्गु घाटों व तालाबों का चल रहा निर्माण व जीर्णोद्धार का काम हर हाल में पितृपक्ष तक पूरा कर लिया जायेगा. यह दावा है नगर निगम का. विभाग पितृपक्ष मेले से पहले इन धार्मिक स्थलों को ठीक-ठाक करा लेने की बात कर रहा है. घाटों के निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिए पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 7:45 AM

गया: शहर में फल्गु घाटों व तालाबों का चल रहा निर्माण व जीर्णोद्धार का काम हर हाल में पितृपक्ष तक पूरा कर लिया जायेगा. यह दावा है नगर निगम का. विभाग पितृपक्ष मेले से पहले इन धार्मिक स्थलों को ठीक-ठाक करा लेने की बात कर रहा है.

घाटों के निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिए पिछले साल से ही योजना तैयार है. इसे पूरा करने को लेकर विभाग पर भी काफी दबाव है. ऐसे में नगर निगम काम को हर हाल में पूरा करना चाह रहा है. निश्चित तौर पर घाटों पर प्लेटफॉर्म बन जाने से तीर्थयात्रियों को सुविधा होगी, क्योंकि एक घाट से दूसरे घाट तक जाने के लिए लोगों को सड़कों पर आना पड़ता है. इसमें वक्त लगने के साथ-साथ परेशानी भी होती है.

1.32 करोड़ से बन रहे घाट
फल्गु नदी पर संगत घाट व गायत्री घाट का निर्माण कार्य जारी. निगम के अधिकारियों ने बताया कि घाटों के निर्माण पर एक करोड़ 32 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इनमें टाइल्स के अलावा बैठने और पौधे लगाने की भी व्यवस्था होगी. साथ ही पूरे घाट की बैरिकेटिंग भी की जायेगी, ताकि जानवर प्रवेश न कर सके. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, घाट का निर्माण अक्तूबर तक हो जाना है. गौरतलब है कि शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने व तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत पहले ही घाटों को जोड़ने की योजना थी. इसके तहत घाटों पर प्लेटफॉर्म बनाया जाना भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version