पहले एक सच्चा इनसान बने, तभी जीवन सफल : पुरुषोत्तमाचार्य
गुरारू. भागवत हर व्यक्ति को परम लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग बताता है. जीवन जीने का उद्देश्य बताता है. ईश्वर की भक्ति कर पहले एक सच्चा इनसान बने, तभी मानव जीवन सफल होगा. गुरारू प्रखंड के सोनडीहा गांव में स्वामी धरणीधराचार्य के कृपापात्र स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने वहां चल रहे भागवत कथा के छठे दिन श्रद्धालुओं के […]
गुरारू. भागवत हर व्यक्ति को परम लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग बताता है. जीवन जीने का उद्देश्य बताता है. ईश्वर की भक्ति कर पहले एक सच्चा इनसान बने, तभी मानव जीवन सफल होगा. गुरारू प्रखंड के सोनडीहा गांव में स्वामी धरणीधराचार्य के कृपापात्र स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने वहां चल रहे भागवत कथा के छठे दिन श्रद्धालुओं के बीच उक्त बातें कहीं. 28 जनवरी से आयोजित भागवत कथा सप्ताह का समापन मंगलवार को होना है. हर रोज सुबह संस्कृत पाठ व शाम में कथा वाचन होता है. स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने कहा कि मृत्यु को ध्यान में रखकर मनुष्य को सांसारिक मोह व ममता से ऊपर उठकर ईश्वर भक्ति में भी ध्यान लगाना चाहिए.