होल्डिंग टैक्स वसूली अभियान में जुटी नगर पंचायत

मगध विश्वविद्यालय व निगमा मोनास्टरी जैसे बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजने की तैयारी संवाददाता, बोधगयाअगले वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले बोधगया नगर पंचायत द्वारा होल्डिंग टैक्स की वसूली शुरू कर दी गयी है. इसके लिए पहले बड़े बकायेदारों से वसूली किये जाने की योजना है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 12:02 AM

मगध विश्वविद्यालय व निगमा मोनास्टरी जैसे बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजने की तैयारी संवाददाता, बोधगयाअगले वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले बोधगया नगर पंचायत द्वारा होल्डिंग टैक्स की वसूली शुरू कर दी गयी है. इसके लिए पहले बड़े बकायेदारों से वसूली किये जाने की योजना है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि सबसे बड़े बकायेदार में मगध विश्वविद्यालय व निगमा मोनास्टरी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के पास एक करोड़ से ज्यादा व निगमा मोनास्टरी के पास लगभग 72 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स का बकाया है. श्री लाल ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा होल्डिंग टैक्स बकाया रहने के कारण नगर पंचायत द्वारा निर्धारित पेनाल्टी को माफ करने के लिए नगर विकास विभाग को पत्र भेजा गया है. उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग से इस बारे में अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है. उधर, निगमा मोनास्टरी के बारे में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि निगमा मोनास्टरी पर होल्डिंग टैक्स के रूप में लगभग 72 लाख रुपये का बकाया है. उन्होंने बताया कि टैक्स भुगतान के बदले में निगमा मोनास्टरी द्वारा विभाग को यह लिखा जा रहा है कि निगमा मोनास्टरी सामाजिक व प्रशासनिक कार्य में सहयोग करती है. इस कारण निगमा मोनास्टरी से टैक्स की वसूली नहीं की जाये. श्री लाल ने बताया कि कुछ वर्ष पहले तक नगर पंचायत द्वारा निर्धारित टैक्स का भुगतान निगमा मोनास्टरी के प्रबंधन द्वारा किया जा चुका है. होल्डिंग टैक्स की वसूली को लेकर गंभीर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि फरवरी व मार्च में सभी बकायेदारों से होल्डिंग टैक्स की वसूली कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version