मगध सुपर-30 के छात्रों ने मारी बाजी

?गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में कई छात्रों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन फोटो-वरीय संवाददाता, गयागोल टैलेंट सर्च एग्जाम में मगध सुपर-30 के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. एग्जाम में जोनल व राष्ट्रीय स्तर पर छात्र-छात्राओं ने बेहतर रैंक प्राप्त किया है. मगध सुपर-30 में आइआइटी की परीक्षा की तैयारी करनेवाले मुकुल आनंद ने जोनल स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 12:02 AM

?गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में कई छात्रों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन फोटो-वरीय संवाददाता, गयागोल टैलेंट सर्च एग्जाम में मगध सुपर-30 के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. एग्जाम में जोनल व राष्ट्रीय स्तर पर छात्र-छात्राओं ने बेहतर रैंक प्राप्त किया है. मगध सुपर-30 में आइआइटी की परीक्षा की तैयारी करनेवाले मुकुल आनंद ने जोनल स्तर पर प्रथम व राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है. मंजीत सिंह ने जोनल स्तर पर दूसरा व राष्ट्रीय स्तर पर छठा, ओमप्रकाश ने जोनल स्तर पर चौथा व राष्ट्रीय स्तर पर नौवां, रजनीकांत ने जोनल स्तर पर पांचवां व राष्ट्रीय स्तर पर 10वां, अनिकेत कुमार ने जोनल स्तर छठा व राष्ट्रीय स्तर पर 11वां, रोशन कुमार ने जोनल स्तर पर सातवां व राष्ट्रीय स्तर पर 12वां, सोनी रेशमी ने जोनल स्तर पर आठवां व राष्ट्रीय स्तर पर 17वां, विनीत कुमार ने जोनल स्तर पर 12वां व राष्ट्रीय 57वां, कविता कुमारी ने जोनल स्तर पर 13वां व राष्ट्रीय स्तर पर 47वां और ब्यूटी कुमारी ने जोनल स्तर पर 15वां व राष्ट्रीय स्तर पर 54वां रैंक प्राप्त किया है. मगध सुपर-30 के केयर टेकर पंकज कुमार ने बताया कि पूर्व डीजीपी अभयानंद के निर्देशन में समाज के सहयोग से छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध करा कर आइआइटी की तैयारी करायी जाती है. फिलहाल, आइआइटी की तैयारी में 54 छात्र-छात्राएं जुटे हैं. इसमें फाउंडेशन व टारगेट कोर्स में 27-27 विद्यार्थी हैं.

Next Article

Exit mobile version