रविदास महाराज की जयंती आज
गया. अखिल भारतीय रविदासीय धर्म संगठन के तत्वावधान में बैठक हुई. मुख्य वक्ता प्रेम कुमार दास ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी तीन फरवरी माघ पूर्णिमा को प्रकाश उत्सव के तौर पर रविदास महाराज की जयंती मनायी जायेगी.सात फरवरी को चंवर वंशजों का संत समागम धर्मसभा भवन में किया जायेगा. बैठक […]
गया. अखिल भारतीय रविदासीय धर्म संगठन के तत्वावधान में बैठक हुई. मुख्य वक्ता प्रेम कुमार दास ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी तीन फरवरी माघ पूर्णिमा को प्रकाश उत्सव के तौर पर रविदास महाराज की जयंती मनायी जायेगी.सात फरवरी को चंवर वंशजों का संत समागम धर्मसभा भवन में किया जायेगा. बैठक में मलू दास, अजय कुमार, विपिन बिहारी, धर्मेंद्र रविदास, पप्पू कुमार व मनोज कुमार आदि मौजूद थे.