एमबीबीएस की 100 सीटें बरकरार रखना चुनौती !

गया : मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की दो सदस्यीय टीम सोमवार को निरीक्षण करने मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंची. हॉस्पिटल की व्यवस्था एमसीआइ के मानदंड के अनुरूप नहीं पाकर टीम ने नाराजगी जतायी. एमसीआइ ने दो साल पहले तक इस कॉलेज में एमबीबीएस की मात्र 50 सीटों पर नामांकन लेने की स्वीकृति दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 6:28 AM
गया : मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की दो सदस्यीय टीम सोमवार को निरीक्षण करने मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंची. हॉस्पिटल की व्यवस्था एमसीआइ के मानदंड के अनुरूप नहीं पाकर टीम ने नाराजगी जतायी. एमसीआइ ने दो साल पहले तक इस कॉलेज में एमबीबीएस की मात्र 50 सीटों पर नामांकन लेने की स्वीकृति दी थी, जिसे इस शर्त पर बढ़ा कर 100 कर दिया गया कि शीघ्र ही मानक को पूरा कर लिया जायेगा.
तब से एमसीआइ का तीसरा निरीक्षण है. लेकिन, अब तक एमसीआइ का मानदंड पूरा नहीं हो सका है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन के लिए एमबीबीएस की 100 सीटें बरकरार रखना कड़ी चुनौती साबित हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version