10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ जवानों के लिए शहरों में बनेंगे आवास

गया: केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक (डीजी) प्रकाश मिश्र मंगलवार को हेलीकॉप्टर से गया पहुंचे और नक्सलग्रस्त शेरघाटी अनुमंडल व झारखंड के सीमावर्ती इलाकों का एरियर सर्वे किया. हेलीकॉप्टर में मौजूद सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी दुर्गा प्रसाद, आइजी अरुण कुमार, सीआरपीएफ आइजी (ऑपरेशन) जुल्फीकार हसन, पुलिस आइजी (ऑपरेशन) सुशील मानसिंह खोपड़े व झारखंड […]

गया: केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक (डीजी) प्रकाश मिश्र मंगलवार को हेलीकॉप्टर से गया पहुंचे और नक्सलग्रस्त शेरघाटी अनुमंडल व झारखंड के सीमावर्ती इलाकों का एरियर सर्वे किया.

हेलीकॉप्टर में मौजूद सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी दुर्गा प्रसाद, आइजी अरुण कुमार, सीआरपीएफ आइजी (ऑपरेशन) जुल्फीकार हसन, पुलिस आइजी (ऑपरेशन) सुशील मानसिंह खोपड़े व झारखंड के आइजी आरके मिश्र के साथ शेरघाटी व झारखंड के हजारीबाग, चतरा व पलामू जिलों की सीमा पर भाकपा-माओवादी संगठन की गतिविधियों को कुंद करने की रणनीति बनायी. दस दौरान डीजी ने जंगल में कांबिंग ऑपरेशन को कारगर बनाने पर कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये. डीजी का हेलीकॉप्टर बाराचट्टी के नक्सलग्रस्त इलाका बरवाडीह में बनाये गये कोबरा कैंप में लैंड किया. वहां उन्होंने कोबरा कैंप का निरीक्षण किया. उन्होंने कोबरा कैंप में 240 जवानों के लिए बनायी गयी नयी बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया.

छकरबंधा कैंप पहुंचे डीजी: बरवाडीह कोबरा कैंप का जायजा लेकर डीजी हेलीकॉप्टर से छकरबंधा कैंप पहुंचे. वहां मौजूद मगध डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, एसएसपी पी कन्नन, सीआरपीएफ के डीआइजी राजकुमार प्रसाद, सीआरपीएफ कमांडेंट धीरज कुमार ने उनका स्वागत किया. डीजी ने कैंप में सीआरपीएफ के जवानों के रहने के लिए बनाये गये बैरक में उपलब्ध कराये गये संसाधनों के बारे में जानकारी ली.
उन्होंने कई जवानों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. जवानों ने प्रमुख शहरों में सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों के लिए आवास की व्यवस्था करने की मांग की. जवानों ने कहा कि नक्सलग्रस्त इलाके में पोस्टिंग होने के कारण परिवार रखना संभव नहीं है. अगर प्रमुख शहरों में आवास की व्यवस्था हो जायेगी, तो उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में सहूलियत होगी. इस पर डीजी ने आश्वस्त किया कि जवानों के परिवारों को रखने के लिए प्रमुख शहर जैसे पटना, गया व अन्य शहरों में आवास की व्यवस्था कराने पर मुख्यालय विचार-विमर्श करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें