25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर में चार दुकानों से लाखों के सामान की चोरी

मानपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नारायणनगर मुहल्ले के पास मंगलवार की देर रात चोरों ने चार दुकानों का शटर तोड़ कर लाखों रुपये का संपत्ति चुरा ली. बुधवार की सुबह दुकानदारों को चोरी की जानकारी आसपास के लोगों ने दी. सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थलों पर पहुंची और छानबीन की. इधर, एक ही […]

मानपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नारायणनगर मुहल्ले के पास मंगलवार की देर रात चोरों ने चार दुकानों का शटर तोड़ कर लाखों रुपये का संपत्ति चुरा ली. बुधवार की सुबह दुकानदारों को चोरी की जानकारी आसपास के लोगों ने दी. सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थलों पर पहुंची और छानबीन की. इधर, एक ही रात चार दुकानों में चोरी से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत है. दुकानदारों के आवेदन पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार, नौरंगा गांव में ऋषभ मोबाइल सेंटर नामक दुकान में चोरी हुई है. दुकानदार कुंदन कुमार ने बताया की उनकी दुकान से विभिन्न कंपनियों के 32 मोबाइल फोन की चोरी हुई है. इनकी कीमत करीब 40 हजार है. उधर, चोरों ने मोबाइल दुकान के पास स्थित सागर वस्त्रलय से छह हजार रुपये, पंकज कुमार के किराना दुकान से 35 हजार रुपये व रामलाल वर्णवाल की हार्डवेयर दुकान का ताला काट कर रुपये ले गये.
चोरों से क्षेत्र के व्यवसायी परेशान : मुफस्सिल थाना से महज आधा किलोमीटर की दूर व मुख्य सड़क पर हुईं चोरी की घटनाएं एक बार फिर पुलिस के लिए चुनौती दे रही है. वहीं, लगातार हुई चोरी से व्यवसायी दहशत में हैं. सभी चोरी में कटर का इस्तेमाल किया गया है. इससे पता चलता है कि चोर पेशेवर हैं.
गौरतलब है कि पहले भी मानपुर शहर में एक साथ चार-पांच दुकानों से चोरी हो चुकी है. लेकिन, अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि चोरी की घटनाओं को रोकने व इनका खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जल्द ही अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें