गोदावरी मुहल्ले में कुएं से मिला शव

गया: रामपुर थाना क्षेत्र के गोदावरी मुहल्ले में स्थित कुएं से पुलिस ने गुरुवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया. रामपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया. हालांकि, कुएं से शव निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 7:37 AM

गया: रामपुर थाना क्षेत्र के गोदावरी मुहल्ले में स्थित कुएं से पुलिस ने गुरुवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया. रामपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया. हालांकि, कुएं से शव निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लाश करीब तीन दिनोंकी है.

मौके पर मौजूद रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के मुहल्ले वासियों से पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या कर शव को कुएं कुआ में फेंकी गयी गयी थी या नशे की हालत में वह व्यक्ति कुआ में गिर गया. उन्होंने बताया शव की पहचान के लोगों से पूछताछ कीजा रही है.

Next Article

Exit mobile version