नौशाद हत्याकांड में भोला मियां समेत छह पर केस
गया: मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने नौशाद हत्याकांड में करीमगंज मुहल्ले के भोला मियां, मोहम्मद जमशेद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद इदरीश, सलीम हसन कादरी व उरफी सहित छह लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. यह कार्रवाई नौशाद के बड़े भाई कमर जावेद के आवेदन पर की गयी है. इधर, मंगलवार की देर […]
गया: मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने नौशाद हत्याकांड में करीमगंज मुहल्ले के भोला मियां, मोहम्मद जमशेद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद इदरीश, सलीम हसन कादरी व उरफी सहित छह लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. यह कार्रवाई नौशाद के बड़े भाई कमर जावेद के आवेदन पर की गयी है. इधर, मंगलवार की देर रात ही अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.
बुधवार को शेरघाटी इलाका स्थित पैतृक गांव रतनपुरा में नौशाद का अंतिम संस्कार किया गया. गौरतलब है कि हमलावरों ने गया-चेरकी मुख्य पथ पर स्थित मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गुलरियाचक के समीप मंगलवार की रात नौशाद को गोलियों से भून दिया. उसे तीन गोलियां लगी थीं. हमलावरों ने उसके सिर को निशाना बनाया, जिससे सिर के अंदर का अधिकांश हिस्सा बाहर आ गया. वह शेरघाटी से गया शहर लौट रहा था.
उधर, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने करीमगंज मुहल्ले में घंटों छापेमारी की. पुलिस ने एक साथ सभी आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. मगध मेडिकल थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि सभी आरोपित फरार हैं. उनका सुराग पाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि करीमगंज मुहल्ले में किसी जमीन के विवाद में नौशाद की हत्या की गयी है. इस मामले में कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.