एसडीओ ने दो डीलरों से मांगा स्पष्टीकरण
प्रतिनिधि, खिजरसरायनीमचक बथानी एसडीओ संजय शर्मा ने खिजरसराय प्रखंड क्षेत्र के दो डीलरों के दुकान की जांच की. जांच के क्रम में चिरैली पंचायत के डीलर संजय कुमार का दुकान बंद पाया गया व बोर्ड पर भी कुछ अंकित नहीं था. दूसरे डीलर सत्या शरण शर्मा मंशा बिगहा की जांच की गयी. जांच के क्रम […]
प्रतिनिधि, खिजरसरायनीमचक बथानी एसडीओ संजय शर्मा ने खिजरसराय प्रखंड क्षेत्र के दो डीलरों के दुकान की जांच की. जांच के क्रम में चिरैली पंचायत के डीलर संजय कुमार का दुकान बंद पाया गया व बोर्ड पर भी कुछ अंकित नहीं था. दूसरे डीलर सत्या शरण शर्मा मंशा बिगहा की जांच की गयी. जांच के क्रम में यूनिट रजिस्टर नहीं दिखाया गया. वहीं, जब उपभोक्ताओं की जांच की गयी तब अधिकतर लोग का भवन दो मंजिला था. एक -एक घर में तीन राशन कार्ड था. जिलाधिकारी के निर्देश पर वैसे लाभुकों की सूची अनुमंडल कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश मिला था. जो अमीर हो तब सत्या शरण शर्मा ने लिखित दिया था कि हमारे यहां ऐसे उपभोक्ता की संख्या नगण्य है. जांच के बाद एसडीओ ने दोनों डीलरों से स्पष्टीकरण की मांग की है.