आयुक्त से सड़क बनवाने की मांग
गया: आयुक्त मगध प्रमंडल आयुक्त आरके खंडेलवाल के जनता दरबार में आये औरंगाबाद के जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने बेलमोड़ से घरसांव तक सड़क बनाने की मांग रखी. इस पर आयुक्त ने औरंगाबाद के डीएम को कार्रवाई करने के लिए लिखा. इधर, दीनानाथ राय ग्राम सिकरिया, जहानाबाद ने बताया कि जिला कल्याण […]
गया: आयुक्त मगध प्रमंडल आयुक्त आरके खंडेलवाल के जनता दरबार में आये औरंगाबाद के जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने बेलमोड़ से घरसांव तक सड़क बनाने की मांग रखी.
इस पर आयुक्त ने औरंगाबाद के डीएम को कार्रवाई करने के लिए लिखा. इधर, दीनानाथ राय ग्राम सिकरिया, जहानाबाद ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी व प्रधानाचार्य आंबेडकर विद्यालय, जहानाबाद में उपस्थिति दर्ज करने नहीं दे रहे हैं. आयुक्त ने उप निदेशक कल्याण को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. इस दौरान जनता दरबार में अधिकतर मामले भूमि विवाद से जुड़े हुए आये.