जिले के 31 स्कूल बनेंगे आदर्श
पीएम श्री विद्यालय : जिले के 31 स्कूलों का किया गया चयन
पीएम श्री विद्यालय : जिले के 31 स्कूलों का किया गया चयन
गया.
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) विद्यालय योजना के दूसरे फेज के तहत गया जिले के आठ विद्यालयों का चयन किया गया है. प्रथम फेज में गया के 23 विद्यालयों का चयन हो चुका है. पीएम श्री विद्यालय के दूसरे फेज में 702 विद्यालयों का पंजीकरण किया गया था. दूसरे फेज में आठ स्कूलों का चयन किया गया है. इसी तरह कुल 31 स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित किया जायेगा. पीएम श्री विद्यालय के तहत चयनित विद्यालयों को सभी शैक्षिक आधारभूत संरचना से लेकर तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, जो एक आदर्श विद्यालयों में होनी चाहिए. इसके तहत कंप्यूटर शिक्षा, विज्ञान और गणित प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल के मैदान, दिव्यांग बच्चों के लिए सुविधा, ग्रीन एनर्जी के साथ-साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जानी है. प्रथम फेज के पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत चयनित विद्यालयों का खाता खुलवाया जा चुका है. जल्द ही सभी विद्यालयों के निर्माण कार्यों से लेकर शैक्षणिक व्यवस्था के सुधार में परिवर्तन व सुसज्जित करते हुए आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित कर दिया जायेगा. पीएम श्री विद्यालय योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य व जिला स्तर पर अनुश्रवण समिति का गठन करने का प्रावधान है. जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी व सदस्य सचिव जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं. इस योजना के सफल संचालन के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व शिक्षा अभियान को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है.पीएम श्री विद्यालय योजना के दूसरे फेज में चयनित आठ स्कूल1. मध्य विद्यालय गेवाल बिगहा, गया नगर निगम गया2. मध्य विद्यालय भगवानपुर, बोधगया.
3. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलियारी,आमस.4. मध्य विद्यालय बिच्छा, वजीरगंज.
5. मध्य विद्यालय विराज, इमामगंज.6. मध्य विद्यालय मोनियां, बांके बाजा.
7. मध्य विद्यालय झिकटिया, बोधगया.8. मध्य विद्यालय बिथो, गया नगर.
पहले फेज में में 23 स्कूलों का चयनएमएस(मिडिल स्कूल) श्यामनगर नीमा आमस, एमएस उप्थू अतरी, एमएस रौशनगंज बांके बाजार, एमएस सेवइ बाराचट्टी, एमएस रौना बेलागंज, एमएस खजवती बोधगया, एमएस बरिया डोभी, एमएस बराह डुमरिया, एमएस दौनियां फतेहपुर, एमएस कोरमा, एमएस देवकली गुरारू, एमएस नौवडीहा गुरूआ, एमएस सलैया इमामगंज, एमएस नवडीहा खिजरसराय, एमएस भाम उर्दू कोंच, एमएस रसलपुर मानपुर, एमएस इटवां मोहनपुर, एमएस कारूबिगहा नीमचक बथानी, यूएचएस पुनाकला परैया, एमएस चिताबकला शेरघाटी, एमएस आरोपुर टनकुप्पा, एमएस मउ टिकारी व एमएस केनारचट्टी वजीरगंज शामिल हैं. इसके अलावे योजना में गया में दो-दो पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है