फोटो-प्रतिनिधि, डोभी प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के चेक का वितरण किया गया. पंचायती राज मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव ने लाभुकों को चेक दिया. इस दौरान 180 लाभुकों के बीच पांच-पांच हजार रुपये का चेक दिया गया. कुल नौ लाख रुपये का वितरण किया गया. इससे पहले 2011 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के रुपये का वितरण किया गया था. इस मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा, डोभी बीडीओ डॉ प्रभात रंजन, सीओ रेमिश केरकेटा, प्रमुख राजीव रंजन सहित अन्य लोग थे. शिक्षा की नहीं है कोई काट : मंत्रीएसके मॉडर्न पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन फोटो-प्रतिनिधि, डोभी खरांटी पंचायत के महकमपुर गांव के किशोरिया टोला में शुक्रवार को एसके मॉडर्न पब्लिक स्कूल का उद्घाटन पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव व जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने किया. इस मौके पर विद्यालय की निदेशिका ममता वर्मा व पवन वर्मा ने मंत्री व जिलाध्यक्ष का बुके देकर स्वागत किया. उद्घाटन के बाद आयोजित सभा में पंचायती राज मंत्री श्री यादव ने कहा कि शिक्षा ऐसा अस्त्र है, जिसका काट किसी के पास नहीं है. पढ़-लिख कर जब तक लोगों को जागरूक नहीं बनाया जायेगा, तब तक लोग दिग्भ्रमित होते रहेंगे. श्री यादव ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत आधी हो गयी है, लेकिन केंद्र सरकार ने दो रुपया डीजल व तीन रुपया पेट्रोल का दाम घटाया है. वहीं जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के किये गये कार्यों की झलक इस क्षेत्र में देखने को मिल रही हैं. इस मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष कुंडल वर्मा, विजय वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
चार साल बाद बंटे योजना के रुपये
फोटो-प्रतिनिधि, डोभी प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के चेक का वितरण किया गया. पंचायती राज मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव ने लाभुकों को चेक दिया. इस दौरान 180 लाभुकों के बीच पांच-पांच हजार रुपये का चेक दिया गया. कुल नौ लाख रुपये का वितरण किया गया. इससे पहले 2011 में मुख्यमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement