एनएसएस के स्वयंसेवकों ने की गया कॉलेज में सफाई

फोटो- एनएसएस के पांच दिवसीय शिविर में बौद्धिक परिचर्चा का भी हुआ आयोजनसंवाददाता, गयाराष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के पांच दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गया कॉलेज के परिसर में साफ-सफाई की. इसमें करीब 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने पूरे कॉलेज परिसर से कचरे को चुन कर हटाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 12:02 PM

फोटो- एनएसएस के पांच दिवसीय शिविर में बौद्धिक परिचर्चा का भी हुआ आयोजनसंवाददाता, गयाराष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के पांच दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गया कॉलेज के परिसर में साफ-सफाई की. इसमें करीब 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने पूरे कॉलेज परिसर से कचरे को चुन कर हटाया. साफ-सफाई के बाद शहर में जागरूकता रैली भी निकाली गयी, जो एपी कॉलोनी होते हुए वापस कॉलेज में पहुंच कर समाप्त हुई. शिविर के दूसरे सत्र में बौद्ध्रिक परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं के नेतृत्व क्षमता के संबंध में जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डॉ एमइ खान ने छात्रों को नेतृत्व का गुर सिखाया. अंत में दो छात्र फैजान व अनुश्री को बेहतर प्रश्न पूछने के लिए पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्रुप लीडर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को खेल प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता व मतदाता जागरूकता रैली निकाली जायेगी. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर उपस्थित पायल सलोनी व रत्नेश कुमार राय ने भी अपनी बात रखी. इस मौके पर मुकेश कुमार, अमरेश कुमार, गौतम कुमार, सौरभ कुमार, प्रियंका प्रियदर्शनी, ज्योति, शिखा, नेहा, मिन्नी, सलोनी, मनीषा समेत कई अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version