कुआं में डूबने से बालक की मौत
खिजरसराय. सरबहदा बाजार के विपिन कुमार के 13 वर्षीय पुत्र अभय कुमार की मौत कुआं में डूब जाने से गुरुवार को हो गयी. अभय ट्यूशन पढ़ने के लिए शिक्षक संतोष के पास जा रहा था. लेकिन, रास्ते में वह बेर तोड़ने लगा. बेर तोड़ने के दौरान पेड़ के पास स्थित कुआं में वह गिर गया, […]
खिजरसराय. सरबहदा बाजार के विपिन कुमार के 13 वर्षीय पुत्र अभय कुमार की मौत कुआं में डूब जाने से गुरुवार को हो गयी. अभय ट्यूशन पढ़ने के लिए शिक्षक संतोष के पास जा रहा था. लेकिन, रास्ते में वह बेर तोड़ने लगा. बेर तोड़ने के दौरान पेड़ के पास स्थित कुआं में वह गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जब वह रात दस बजे तक घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजना शुरू किया. इस दौरान उक्त कुआं में अभय का शव मिला. 10 तक लिये जायेंगे आवेदनप्रतिनिधि,खिजरसराय/मोहड़ा/अतरीप्रखंडों में आयोजित 19 से 21 फरवरी तक शिविर की तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता राजेश कुमार ने सीओ व राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक की. अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी प्रखंड मुख्यालयों में दस फरवरी तक आवेदन लिये जायेंगे. बैठक में वरीय उप समाहर्ता राकेश कुमार, डीसीएलआर आदित्य कुमार झा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. 1.64 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू अतरी. दौलतपुर से हब्बीलापुर तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया. उक्त सड़क एक करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से बनायी जा रही है. क्षेत्रीय विधायक कृष्ण नंदन यादव की देखरेख में सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया. इस अवसर पर उमेश प्रसाद सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.