एसडीओ ने पकड़ी बिना नंबर की बस

खिजरसराय. नीमचक बथानी एसडीओ संजय शर्मा ने एक यात्री बस को पकड़ कर स्थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया है. उक्त बस गया से बथानी व टेटुआ जाती थी. बस में आगे व पीछे नंबर प्लेट नहीं थे. साथ ही, ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था.दाखिल-खारिज शिविर के लिए आवेदन 10 तक बथानी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 12:02 PM

खिजरसराय. नीमचक बथानी एसडीओ संजय शर्मा ने एक यात्री बस को पकड़ कर स्थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया है. उक्त बस गया से बथानी व टेटुआ जाती थी. बस में आगे व पीछे नंबर प्लेट नहीं थे. साथ ही, ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था.दाखिल-खारिज शिविर के लिए आवेदन 10 तक बथानी. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में अंचल अधिकारी व राजस्व कर्मचारी की बैठक अपर समाहर्ता राजेश कुमार ने की. इसमें 19 से 21 फरवरी तक लगनेवाले दाखिल-खारिज शिविर में सतर्कता बरतने व इसके लिए दस फरवरी तक आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार यादव व बीडीओ संजय कुमार राय आदि उपस्थित थे. सैकड़ों किसानों ने दिया धरनामोहड़ा. मोहड़ा व अतरी प्रखंड के किसानों की समस्याओं को लेकर अतरी प्रखंड मुख्यालय किसान मजदूर सभा के बैनर तले सैकड़ों किसानों के साथ सीताराम प्रसाद यादव अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठे हैं. मांगों में तेलार बांध का निर्माण व सकरदास नवादा से टेअुआ आहर तक पइन के जीर्णोंद्धार आदि शामिल हैं. नक्सलियों की टोह में छापेमारीफतेहपुर.फतेहपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके व आसपास के गांवों में शुक्रवार को नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध स्थानों पर सघन तलाशी भी ली. पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ी नक्सली गतिविधियों व अप्रिय घटना की आशंका की सूचना पर फतेहपुर थाने की पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से तेलनी, बसुआ, बसकटवा, पतवास, नाथगंज, दुंदु, चमोथा व गुरपा आदि नक्सलग्रस्त इलाकों व गांवों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कई गांवों में नक्सलियों के संभावित ठिकानों पर सघन तलाशी भी ली गयी.

Next Article

Exit mobile version