लाहौर बादशाह पांच विकेट से विजयी
फोटो-संवाददाता, गया आजाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को काशमीरी 11 और लाहौर बादशाह के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए काशमीरी 11 ने 15.4 ओवर में 80 रन बनाये . टीम की ओर से जान मुहम्मद ने 28 सर्वाधिक रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी लाहौर बादशाह ने 13 ओवर में […]
फोटो-संवाददाता, गया आजाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को काशमीरी 11 और लाहौर बादशाह के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए काशमीरी 11 ने 15.4 ओवर में 80 रन बनाये . टीम की ओर से जान मुहम्मद ने 28 सर्वाधिक रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी लाहौर बादशाह ने 13 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 81 रन बना कर मैच को जीत लिया . लाहौर बादशाह की ओर से सोहराब ने शानदार 36 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन समिति के सचिव अशरफ करीम ने दी.