घर में लगी आग, कपड़े जले

प्रतिनिधि, बेलागंजचाकंद बाजार स्थित हीला लाल पटवा के घर में रविवार की देर शाम आग लग गयी. इससे वहां रखे करीब 25 हजार रुपयों के कपड़े जल गये. इस मामले में पीडि़त श्री पटवा ने बताया कि टयूब लाइट में शॉट सर्किट से निकली चिनगारी पावरलूम पर गिरा. इससे अर्द्धनिर्मित कपड़े जल गये. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 9:02 PM

प्रतिनिधि, बेलागंजचाकंद बाजार स्थित हीला लाल पटवा के घर में रविवार की देर शाम आग लग गयी. इससे वहां रखे करीब 25 हजार रुपयों के कपड़े जल गये. इस मामले में पीडि़त श्री पटवा ने बताया कि टयूब लाइट में शॉट सर्किट से निकली चिनगारी पावरलूम पर गिरा. इससे अर्द्धनिर्मित कपड़े जल गये. साथ ही वहां रखे कपड़ों के बंडल में आग लगी गयी. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. देवी मां की मूर्ति बरामदप्रतिनिधि, बेलागंजचाकंद ओपी की पुलिस ने रविवार की देर रात राजापुर गांव के पास से काले रंग की पत्थर की मूर्ति लावारिस हालत में बरामद किया. दारोगा वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बरामद मूर्ति देवी मां का है. इसकी लंबाई करीब ढ़ाई फीट है. मूर्ति कहां की है और राजापुर गांव के पास सड़क किनारे कैसे आयी. इन सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. बेमियादी धरना शुरूप्रतिनिधि, बेलागंजबेलागंज प्रखंड के खनेटा पंचायत में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हुआ. धरना में खनेटा पंचायत के विभिन्न गांव के लोग शामिल हुए. धरनार्थियों की मुख्य मांगों में पेयजल, सिंचाई, सामुदायिक विकास से संबंधित शामिल है. इस संबंध में बीडीओ डॉ उदय कुमार ने बताया कि अपने स्तर से धरनार्थियों से मिल कर उनकी अधिकतर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version