बौद्ध अध्ययन के साधना केंद्र में सूत्रपाठ शुरू
फोटो- बोधगया-07 सूत्रपाठ के उद्घाटन के मौके पर मौजूद लोग संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस स्थित बौद्ध अध्ययन विभाग के पैगोड़ा सह मेडिटेशन सेंटर में सोमवार से 24 घंटे का अनवरत सूत्र पाठ शुरू किया गया. इसमें बौद्ध अध्ययन विभाग में पढ़नेवाले लामा शामिल हो रहे हैं. बौद्ध अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ सुशील […]
फोटो- बोधगया-07 सूत्रपाठ के उद्घाटन के मौके पर मौजूद लोग संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस स्थित बौद्ध अध्ययन विभाग के पैगोड़ा सह मेडिटेशन सेंटर में सोमवार से 24 घंटे का अनवरत सूत्र पाठ शुरू किया गया. इसमें बौद्ध अध्ययन विभाग में पढ़नेवाले लामा शामिल हो रहे हैं. बौद्ध अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के पास बने पैगोड़ा सह मेडिटेशन सेंटर के निर्माण के एक वर्ष पूरा होने पर पठान पिटक (अभिधम्म पिटक का हिस्सा) का पाठ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके प्रायोजक म्यांमार के गेस्ट फैकल्टी सतूत संद्रा हैं. सूत्र पाठ मंगलवार को 10 बजे समाप्त होगा. इसके उद्घाटन के अवसर पर बौद्ध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, शिक्षक डॉ राम स्वरूप सिंह, डॉ विष्णु शंकर, डॉ एक्यू अंसारी, डॉ अलख निरंजन प्रसाद, डॉ कैलास प्रसाद व अन्य मौजूद थे. गौरतलब है कि बौद्ध अध्ययन विभाग के पास पिछले वर्ष एक पैगोड़ा सह मेडिटेशन सेंटर का निर्माण किया गया था. इसमें बौद्ध अध्ययन विभाग में पढ़नेवाले व बौद्ध धर्म को मानने वाले विद्यार्थी (लामा) मेडिटेशन भी करते हैं.