चोर को लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा

फतेहपुर. थाने के पहाड़पुर स्टेशन बाजार स्थित संतोष इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से चोरी करते एक नाबालिग चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पकड़ा गया चोर नाबालिग है. वह फतेहपुर थाने के कोड़या गांव का रहनेवाला है. लोधवे पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 12:02 AM

फतेहपुर. थाने के पहाड़पुर स्टेशन बाजार स्थित संतोष इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से चोरी करते एक नाबालिग चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पकड़ा गया चोर नाबालिग है. वह फतेहपुर थाने के कोड़या गांव का रहनेवाला है. लोधवे पंचायत के उपमुखिया की गयी कुरसी 14 में नौ वार्ड सदस्यों ने विरोध में किया वोटिंगप्रतिनिधि, फतेहपुर प्रखंड के दक्षिणी लोधवे के उपमुखिया भुनेश्वर मांझी के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान कराया गया. 14 वार्ड सदस्यों में से नौ वार्ड सदस्यों ने एकमत से अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मेंे मतदान किया. जबकि, उपमुखिया भुनेश्वर मांझी समेत पांच सदस्य अनुपस्थित रहे. बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि दक्षिणी लोधवे के उपमुखिया के कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इसके आलोक में जीपीआएस शिव कुमार को चुनाव कार्यपालक के रूप में तैनात किया था. उनके देखरेख में कौठियौत सामुदायिक भवन में मतदान कराया गया. मतदान में रमनी देवी, संजू देवी, विदेशी मांझी, राजेंद्र यादव, सुनैना देवी, सत्येंद्र प्रसाद, जितेंद्र मिस्त्री, विरज मांझी व सुनीता देवी ने मतदान में भाग लिया. बीडीओे विकास कुमार ने बताया कि रिक्त हुए पद की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version