गया-बोधगया के बीच खुला पीएनबी का एटीएम
फोटो-पीएनबी के 169वें एटीएम का हरियो गांव के पास मंडल प्रमुख ने किया उद्घाटन वरीय संवाददाता, गयागया-डोभी रोड में हरियो गांव के पास स्थित अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) के परिसर में सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एटीएम शुरू हुआ. इसका उद्घाटन पीएनबी के मंडल प्रमुख विनय कुमार सिंह व एम्स के […]
फोटो-पीएनबी के 169वें एटीएम का हरियो गांव के पास मंडल प्रमुख ने किया उद्घाटन वरीय संवाददाता, गयागया-डोभी रोड में हरियो गांव के पास स्थित अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) के परिसर में सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एटीएम शुरू हुआ. इसका उद्घाटन पीएनबी के मंडल प्रमुख विनय कुमार सिंह व एम्स के डायरेक्टर डॉ एएन राय ने किया. इसके पहले मंडल प्रमुख एक्स अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराये गये संसाधनों की जानकारी ली. वहां मौजूद चंदौती मोड़ स्थित पीएनबी के वरीय मैनेजर मंटू शर्मा ने बताया कि ग्राहक की सुविधा के लिए एटीएम को 24 घंटे खुला रखा जायेगा. यह गया सर्किल का 169 वां एटीएम है. गया शहर व बोधगया के बीच इस एटीएम के खुल जाने से काफी संख्या में बैंक के खाताधारियों को लाभ मिलेगा.