profilePicture

हृदय : गया ने बढ़ाया एक और कदम

गया: केंद्र सरकार की ओर से हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेंटेशन योजना (हृदय) लांच (21 जनवरी) हो चुका है. अब इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जाना है. इसके लिए लिए डीपीआर भी तैयार हो चुका है. जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर शहर की बेहतरी के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर लिया है. लेकिन, इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:20 AM
गया: केंद्र सरकार की ओर से हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेंटेशन योजना (हृदय) लांच (21 जनवरी) हो चुका है. अब इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जाना है. इसके लिए लिए डीपीआर भी तैयार हो चुका है.
जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर शहर की बेहतरी के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर लिया है. लेकिन, इसमें कुछ और जरूरतों का ध्यान रखते हुए सोमवार को जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने शहर वासियों के साथ समाहरणालय में बैठक की . बैठक में हेरिटेज सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर की बेहतरी के लिए लोगों से सुझाव मांगे गये. बैठक की अध्यक्षता डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने की. ‘हृदय’ के लिए तैयार डीपीआर को नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे ने प्रस्तुत किया. बैठक में मेयर सोनी कुमारी, बोधगया नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह, विधायक डॉ प्रेम कुमार, डॉ श्याम देव पासवान,एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब, बीटीएमसी सदस्य सचिव एन दोरजी समेत शहर के लोग मौजूद थे.
विरासत से मिलेगी समृद्धि : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि हेरिटेज सिटी प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है विरासतों को सुरक्षित और संरक्षित कर शहर को आर्थिक समृद्धि की ओर ले जाना. ऐतिहासिक व धार्मिक स्थानों के साथ-साथ यहां के हस्तकरघा, कला-संस्कृति व मिठाइयां (तिलकुट, अनरसा) भी शहर के धरोहरों में शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत इन्हें भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए . इससे न सिर्फ हमे आर्थिक फायदा होगा, बल्कि अन्य राज्यों और विदेशों में भी यहां की अलग पहचान बन सकेगी.
आप भी जुड़ें इस प्रोजेक्ट से : ‘हृदय’ पूरे शहर का प्रोजेक्ट है. यहां की धरोहरों पर हर नागरिक का अधिकार है व इन सब का संरक्षण भी यहीं के लोगों की जिम्मेदारी भी है. इस प्रोजेक्ट पर और भी बेहतर तरीके से काम करने के लिए डीएम ने शहर के लोगों को इससे जोड़ने को कहा है. डीएम ने बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें रखीं . उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर हर कोई अपने विचार और व योगदान दे सकता है. लोग हेरिटेज स्लोगन, शहर की महत्ता बताती छोटी कविता, यहां की कला संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम, शहर के विरासतों को दरसाती तसवीरों का संग्रह जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं. जिला प्रशासन इन सबकी प्रदर्शनी तैयार कर बाहर से आनेवाले लोगों को शहर से रू-ब-रू करायेगा.
क्या है ‘हृदय’
भारत सरकार के हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेंटेशन योजना (हृदय) देश के 12 शहरों के ऐतिहासिक व धार्मिक धरोहरों को सुरक्षित व संरक्षित करने की योजना है. योजना का मुख्य उद्देश्य इन शहरों के घरोहरों को संरक्षित कर पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा देना है. केंद्र सरकार का मानना है कि यह 12 शहर सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक नजरिये से काफी महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में इन शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देने की आपार संभावनाएं हैं. इन शहरों में विकास कार्यो पर कुल मिला कर 500 करोड़ रुपये खर्च किये जाने की योजना है. इस प्रोजेक्ट में गया के अलावा 12 अन्य शहर अमृतसर, वाराणसी, पुरी, अजमेर, मथुरा, द्वारिका, बादामी,वेलानकन्नी, कांचीपुरम, बारांगल और अमरावती शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version