दवा दुकानदार को लूटने का प्रयास

गया: स्वराजपुरी रोड के मखलौटगंज मुहल्ला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा गली में मंगलवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे मेडिकल दुकानदार रणविजय प्रसाद से हथियारों से लैस अपराधियों ने बैग छीनने का प्रयास किया. इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार को पिस्टल के बट से मार घायल किया. दुकानदार के शोर मचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:07 AM
गया: स्वराजपुरी रोड के मखलौटगंज मुहल्ला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा गली में मंगलवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे मेडिकल दुकानदार रणविजय प्रसाद से हथियारों से लैस अपराधियों ने बैग छीनने का प्रयास किया. इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार को पिस्टल के बट से मार घायल किया.

दुकानदार के शोर मचाने पर अपराधी भाग गये. घायल दुकानदार के बेटे मनोज कुमार ने बताया कि वह व उनके पिता रणविजय प्रसाद मंगलवार की रात फतेह बहादुर शिवाला रोड स्थित दवा मंडी से अपनी अग्रवाल मेडिकल नामक दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. जैसे ही वे लोग बैंक ऑफ बड़ौदा की गली में घुसे कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच युवक, जो मुंह पर कपड़े बांधे थे, ने उन्हें घेर लिय और पैसों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया.

लेकिन, अपराधी बैग नहीं छीन पाये. अपराधियों ने उनके पिता पर पिस्तौल के बट से हमला किया, जिससे उनका सिर फट गया. दोनों मिल कर शोर मचाया. जैसे ही लोगों के आने की आहट मिली सभी अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने बताया कि शोर सुन कर घर से बाहर निकले, तो देखा कि रणविजय प्रसाद घायल पड़े थे. कोतवाली थाने की पुलिस को सूचना दी गयी.

Next Article

Exit mobile version