डीएम का सीधा सवाल, कभी किसी की मदद की या नहीं

गया: गया कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के पांच दिवसीय शिविर का समापन बुधवार को हो गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्रओं के साथ वक्त बिताया. डीएम ने छात्रों के साथ सीधा संवाद किया. उन्होंने छात्रों से एक एक कर जाना कि उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:24 AM
गया: गया कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के पांच दिवसीय शिविर का समापन बुधवार को हो गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्रओं के साथ वक्त बिताया. डीएम ने छात्रों के साथ सीधा संवाद किया. उन्होंने छात्रों से एक एक कर जाना कि उन्होंने कभी किसी की मदद की या नहीं. छात्रों ने भी अपने स्तर पर किये गये कार्यो की जानकारी दी.

इस दौरान डीएम ने छात्रों में सेवा भाव जगाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि सेवा का मतलब होता है कि जिसमें स्वार्थ नहीं हो. उन्होंने छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर छोटी-छोटी सेवा करने को कहा. डीएम ने सभी से रक्तदान करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने छात्रों से कड़ा परिश्रम करने को कहा. डीएम के अनुसार, सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं है.

हौसला हो तो हर कोई आगे बढ़ सकता है. कार्यक्रम को मेयर सोनी कुमारी, गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ शमसुल इसलाम, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जावेद अशरफ व डॉ एमइ खान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version