23 से जमा होंगे स्नातक पार्ट थ्री के परीक्षा फॉर्म

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट थर्ड के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि जारी कर दी है. एमयू की परीक्षा शाखा ने कॉलेजों में बगैर विलंब शुल्क के 23 फरवरी से दो मार्च तक व विलंब शुल्क के साथ सात से 13 मार्च तक परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि निर्धारित की है. परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:28 AM
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट थर्ड के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि जारी कर दी है. एमयू की परीक्षा शाखा ने कॉलेजों में बगैर विलंब शुल्क के 23 फरवरी से दो मार्च तक व विलंब शुल्क के साथ सात से 13 मार्च तक परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि निर्धारित की है.

परीक्षा शाखा ने छात्र-छात्रओं की सुविधा के लिए एमयू मुख्यालय व पटना स्थित शाखा कार्यालय में परीक्षा फार्म जमा करने के लिए बगैर विलंब शुल्क के तीन मार्च व विलंब शुल्क के साथ 14 मार्च तक का समय रखा है.

परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यो से कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सीट से अधिक परीक्षा प्रपत्र नहीं भरा जाये, अन्यथा इसकी पूरी जिम्मेवारी संबंधित प्रधानाचार्यो की होगी. उन्होंने बताया कि पटना प्रमंडल के सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यो को सूचना दी गयी है कि परीक्षा फॉर्म का बैंक ड्राफ्ट मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम से बना कर एमयू में जमा करायें. उन्होंने बताया कि स्नातक तृतीय खंड (पार्ट- थर्ड) के सामान्य व प्रतिष्ठा के विषयों के लिए सत्र 2015 की परीक्षा प्रपत्र व शुल्क जमा करने की निर्धारित तिथि जारी कर दी गयी है.
एमयू की 520 एकड़ जमीन चिह्न्ति
मगध विश्वविद्यालय कैंपस व उसके बाहर स्थित विश्वविद्यालय की जमीन की मापी की गयी. बोधगया के सीओ सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि जिंदापुर, तुरीखुर्द, तुरीकलां व मोचारिम गांव के अलावा एमयू कैंपस में जमीन की मापी की गयी. कुल 520.06 एकड़ जमीन को चिह्न्ति कर एमयू प्रशासन को सौंप दिया गया. अब उक्त जमीन की घेराबंदी करने की जिम्मेवारी एमयू प्रशासन की है. जमीन की मापी डीएम के निर्देश पर की गयी. जमीन की मापी में डीसीएसआर कृत्यानंद रंजन, एमयू के संपदा पदाधिकारी अवधेश रंजन व संपदा शाखा के सहायक उदय मिश्र आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version