शास्त्रीनगर में चोरी करनेवालों को नहीं पकड़ सकी पुलिस, डॉग स्कवाड भी बेकार

गया: शहर के शास्त्रीनगर-रोड नंबर चार (पूर्वी) मुहल्ले में मंगलवार की देर रात तीन घरों में हुई चोरी के मामले में पटना से आये डॉग स्कवाड से भी चोरों का सुराग नहीं मिला. डॉग स्कवाड में शामिल प्रशिक्षित कुत्ते को मुस्तफाबाद मैदान, सिकरिया मोड़ व पुलिस लाइंस-डोम टोली समेत कई मुहल्लों में चक्कर लगाया. लेकिन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:30 AM
गया: शहर के शास्त्रीनगर-रोड नंबर चार (पूर्वी) मुहल्ले में मंगलवार की देर रात तीन घरों में हुई चोरी के मामले में पटना से आये डॉग स्कवाड से भी चोरों का सुराग नहीं मिला. डॉग स्कवाड में शामिल प्रशिक्षित कुत्ते को मुस्तफाबाद मैदान, सिकरिया मोड़ व पुलिस लाइंस-डोम टोली समेत कई मुहल्लों में चक्कर लगाया. लेकिन, वह चोर के ठिकाने का पता नहीं लगा पाया.

इससे रामपुर थाने की पुलिस को निराशा हाथ लगी है. वहीं, पटना से आयी फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के पांच अधिकारियों ने तीनों घरों से फिंगर प्रिंट लिये. इस दौरान शास्त्रीनगर मुहल्ले में घंटों गहमागहमी बनी रही.

रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि चोरों द्वारा छोड़े गयी एक जोड़ी चप्पल, गमछा, खुरपी व लोहे के रॉड आदि सामान के आधार पर प्रशिक्षित कुत्ते से चोरों के ठिकानों को खोजने का प्रयास किया गया. लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम ने सभी घरों से चोरों के फिंगर प्रिंट एकत्रित किया है.

Next Article

Exit mobile version