निगमकर्मियों की हड़ताल टली
गया: बकाया वेतन को लेकर निगमकर्मियों की 23 फरवरी से प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. शुक्रवार को कर्मचारी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल और नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे के बीच हुई वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया. कर्मचारी नेता अमृत प्रसाद ने बताया कि नगर आयुक्त ने तमाम बातों के […]
गया: बकाया वेतन को लेकर निगमकर्मियों की 23 फरवरी से प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. शुक्रवार को कर्मचारी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल और नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे के बीच हुई वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया.
कर्मचारी नेता अमृत प्रसाद ने बताया कि नगर आयुक्त ने तमाम बातों के बाद यह कहा है कि कुछ ही दिनों में बकाया सात माह के वेतन में से एक माह का वेतन दे दिया जायेगा. होली से पहले और दो माह का वेतन देने का प्रयास किया जायेगा. इधर, अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जल पर्षद के बकाया 12 महीने का वेतन भुगतान के लिए चेक साइन कर दिया गया है.
जल्द ही वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. कर्मचारी नेताओं ने 126 मजदूरों को जॉब कार्ड पर बहाल किये जाने, अनुकंपा में बहाली की प्रक्रिया शुरू करने आदि की मांग पर भी बात की. नेताओं ने बताया कि इन सभी मुद्दों पर नगर आयुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में अमृत प्रसाद, अशोक राम, बिरजू मांझी, बच्चन शर्मा व हरेंद्र शर्मा मौजूद थे.