मानपुर : मुफस्सिल थाने के राणानगर के पास रविवार की रात पिस्टल दिखा कर रंजीत कुमार नामक एक कर्मचारी (कोतवाली थाने के धामीटोला स्थित कपड़े की एक थोक दुकान में काम करनेवाला) से 80 हजार रुपये लूट लेने की शिकायत पुलिस को मिली. इस पर वजीरगंज कैंप के डीएसपी एमके सुधांशु व मुफस्सिल इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद सहित कई पुलिस पदाधिकारियों ने छानबीन शुरू की.
पीड़ित रंजीत के बयान पर पुलिस ने घटनास्थल के पास रहनेवाले लोगों से पूछताछ की. लेकिन, लोगों ने घटना से इनकार किया. पुलिस ने शिकायतकर्ता रंजीत का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया और उस मोबाइल फोन में दर्ज नंबरों के आधार पर छानबीन शुरू की.