चीफ जस्टिस ने विष्णुपद में किया पिंडदान

विष्णुपद मंदिर की तारीफ की, कहा-यहां आकर असीम शांति मिली महाबोधि मंदिर में भी की पूजा-अर्चना गया : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) एचएल दत्तू ने रविवार की सुबह विष्णुपद मंदिर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में अपने पूर्वजों का पिंडदान किया. उनके साथ उनकी पत्नी गायथी दत्तू भी थीं. उनके गृह क्षेत्र कनार्टक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 10:11 AM
विष्णुपद मंदिर की तारीफ की, कहा-यहां आकर असीम शांति मिली
महाबोधि मंदिर में भी की पूजा-अर्चना
गया : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) एचएल दत्तू ने रविवार की सुबह विष्णुपद मंदिर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में अपने पूर्वजों का पिंडदान किया. उनके साथ उनकी पत्नी गायथी दत्तू भी थीं. उनके गृह क्षेत्र कनार्टक के पंडाजी दीपू भइया ने पिंडदान कराया. इसके बाद उन्होंने तर्पण भी किया.
कर्मकांड के बाद श्री दत्तू विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह पहुंचे, जहां भगवान विष्णु के श्रीचरण पर सपत्नीक मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर भव्य है. यहां आकर असीम शांति मिली. इस मौके पर पंडाजी महेश लाल गुप्त व गया व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र प्रसाद शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. पिंडदान व पूजा के बाद वह बोधगया पहुंचे.
दोपहर बाद महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के समक्ष प्रार्थना की. महाबोधि मंदिर के भिक्षु प्रभारी भंते चालिंदा ने पूजा-अर्चना करायी. मंदिर के बारे में अपने विचार रखे और कुछ जानकारी ली. इसके बाद वज्रासन के निकट शांति प्रार्थना की. यहां से मुचलिंद सरोवर भी गये. साधना उद्यान का भी भ्रमण किया. शांति घंटा बजाने के बाद मंदिर परिसर क्षेत्र में वाग्देवी मंदिर के दर्शन किये. प्रार्थना के बाद आस-पास हस्तशिल्प कपड़े की दुकानों को भी देखा. बुक स्टाल से किताबें खरीदीं.
बीटीएमसी के गेस्ट हाउस में बीटीएमसी सचिव एन दोरजी व भिक्षु प्रभारी भंते चालिंदा ने उन्हें खादा, प्रज्ञा पुस्तक, कैलेंडर व मंदिर का प्रतीक चिह्न् भेंट किया. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी पी कन्नन व अन्य अधिकारी मौजूद थे. महाबोधि मंदिर में दर्शन के बाद होटल ताज दरबार पहुंचे, जहां शनिवार की रात से ही ठहरे थे. वहां से दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डा गये.

Next Article

Exit mobile version