आतंकियों के निशाने पर बोधगया व गया के प्रमुख ठिकाने, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 150 जवान पहुंचे

गया : गया शहर स्थित विष्णुपद मंदिर, एयरपोर्ट व प्रमुख निजी स्कूलों और बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर, मगध विश्वविद्यालय सहित कुछ प्रमुख होटल आतंकियों के निशाने पर हैं. सात जुलाई, 2013 को बोधगया में महाबोधि मंदिर सहित कई बौद्ध मठों में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद कई बार केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने सरकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 11:13 AM

गया : गया शहर स्थित विष्णुपद मंदिर, एयरपोर्ट व प्रमुख निजी स्कूलों और बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर, मगध विश्वविद्यालय सहित कुछ प्रमुख होटल आतंकियों के निशाने पर हैं. सात जुलाई, 2013 को बोधगया में महाबोधि मंदिर सहित कई बौद्ध मठों में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद कई बार केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने सरकार को सचेत किया है.

इसे गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लिया और गया व बोधगया में आतंकी हमले से निबटने के लिए कारगर कदम उठाये हैं. इसी योजना के तहत गृह मंत्रालय के निर्देश पर रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की 150 सदस्यीय टीम गया पहुंची है. टीम में शामिल अधिकारियों व जवानों ने बोधगया, मगध विश्वविद्यालय सहित गया शहर स्थित कई प्रतिष्ठानों का जायजा लिया है. टीम 16, 17 व 18 फरवरी को मॉक ड्रिल करेगी.

एटीएस आइजी भी रहेंगे शामिल. बोधगया में आतंकी हमले के बाद बिहार सरकार द्वारा गठित किये गये एटीएस के आइजी कुंदन कृष्णन व एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी शामिल होंगे.

ये अधिकारी एनएसजी की टीम के साथ मॉक ड्रिल में शामिल होंगे. साथ ही, आतंकी हमला होने पर उससे निबटने से संबंधित उपायों के बारे में जानकारी लेंगे. मॉक ड्रिल में एनएसजी के कुछ जवानों को आतंकवादी के वेश में चिह्न्ति किये गये स्थलों में नकली बम व अत्याधुनिक हथियारों के साथ लैस किया जायेगा. साथ ही, इस मॉक ड्रिल के दौरान हर थाने की पुलिस व जिला प्रशासन के हर विभाग के अधिकारियों को सचेत किया गया है.

एनएसजी की टीम गोपनीय तरीके से गया व बोधगया में किसी स्थान पर मॉक ड्रिल करने के लिए आतंकी हमला करेगी और किसी आतंकी हमला होने के बाद पैदा होनेवाले हालात व उससे निबटने के लिए अधिकारियों की क्या-क्या भूमिका होगी? उससे अवगत कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version