गया कोर्ट में गवाहों को दी जान मारने की धमकी

गया: गया कोर्ट परिसर में सोमवार को दुष्कर्म के आरोपित मुकेश कुमार व उसके परिजनों ने फतेहपुर थाने के एसपीओ (विशेष पुलिस पदाधिकारी) बच्चू पासवान व गवाहों (दुष्कर्म की पीड़िता व उसकी बड़ी बहन) को जान से मारने की धमकी दी. इससे भयभीत एसपीओ ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को दी. एसपीओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:38 AM
गया: गया कोर्ट परिसर में सोमवार को दुष्कर्म के आरोपित मुकेश कुमार व उसके परिजनों ने फतेहपुर थाने के एसपीओ (विशेष पुलिस पदाधिकारी) बच्चू पासवान व गवाहों (दुष्कर्म की पीड़िता व उसकी बड़ी बहन) को जान से मारने की धमकी दी. इससे भयभीत एसपीओ ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को दी.
एसपीओ ने आशंका जतायी कि कोर्ट से फतेहपुर लौटने के दौरान मुकेश के परिजनों द्वारा उन पर हमला किया जा सकता है. इस पर थानाध्यक्ष ने फतेहपुर थाने की पुलिस को एसपीओ व उसके साथ कोर्ट में गवाही देने गयीं दोनों बहनों को पुलिस जीप में फतेहपुर लाने के लिए कोर्ट भेजा. पुलिस जीप में तीनों को फतेहपुर लाया गया. इस मामले में एसपीओ व गवाहों के बयान पर फतेहपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
क्या है मामला. एसपीओ ने बताया कि वर्ष 2012 में फतेहपुर थाने के जेहली बिगहा में नाच-ड्रामा देखने के दौरान एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर जेहली बिगहा के रहनेवाले सुरेंद्र कुमार यादव के बेटे मुकेश कुमार के विरुद्ध दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस घटना को डीएम वंदना प्रेयसी व एसएसपी विनय कुमार ने गंभीरता से लिया था और दुष्कर्म की पीड़िता को सरकारी सहायता मुहैया करायी थी. साथ ही, आरोपित मुकेश की गिरफ्तारी भी करायी थी.

इस मामले में आरोपित के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चल रहा है. सोमवार को दुष्कर्म की पीड़िता व उसकी बड़ी बहन की गवाही गया कोर्ट में होनी थी. गवाहों के साथ फतेहपुर थाने की पुलिस ने एसपीओ बच्चू पासवान को साथ में भेजा था.

कोर्ट परिसर में ही दी धमकी. एसपीओ बच्चू पासवान ने बताया कि एडीजे-वन की अदालत में दोनों बहनों की गवाही थी. सेंट्रल जेल में बंद आरोपित मुकेश को भी अदालत में लाया गया था. अदालत में मुकेश के कई परिजन भी पहुंचे थे. इसी दौरान आरोपित मुकेश व उसके परिजनों ने उसे व दोनों गवाहों को जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बारे में कोर्ट को भी अवगत कराया गया. कोर्ट में दोनों गवाहों की गवाही करायी गयी. बाद में फतेहपुर थाने की पुलिस की सुरक्षा में तीनों घर लौटे.

Next Article

Exit mobile version