छात्र समागम की बैठक में सदस्यता पर चर्चा

गया: छात्र समागम के कार्यकर्ताओं की एक बैठक नयी गोदाम स्थित महारानी रोड में हुई, जिसकी अध्यक्षता गया कॉलेज के उपाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान व पटना में आयोजित छात्र समागम की स्थापना दिवस की तैयारी पर भी चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष कुंदन सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 7:16 AM

गया: छात्र समागम के कार्यकर्ताओं की एक बैठक नयी गोदाम स्थित महारानी रोड में हुई, जिसकी अध्यक्षता गया कॉलेज के उपाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान व पटना में आयोजित छात्र समागम की स्थापना दिवस की तैयारी पर भी चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष कुंदन सिंह, मगध विवि अध्यक्ष राज गौतम उपस्थित थे. छात्र नेताओं ने 11 अगस्त को अधिक से अधिक छात्रों को पटना चलने का आह्वान किया. इसके अलावा कुछ छात्रों को वार्ड अध्यक्ष भी बनाया गया.

इनमें वार्ड नंबर चार के बलवीर कुमार, छह के अभिषेक कुमार, आठ के विक्की कुमार, बारह के राहुल कुमार, 35 के प्रमोद कुमार, 41 के प्रतीक कुमार का नाम शामिल है.

इन छात्रों को छात्र समागम की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी. इस अवसर पर गया कॉलेज के अध्यक्ष सूरज सिंह, मृत्युंजय कुमार, आशीष नंदन, सौरव कुमार, इशु कुमार, शुभम कुमार, पवन कुमार, पिंटू कुमार, सौमित्र कुमार, रिक्की कुमार, राहुल कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version