बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा विभाग में मंगलवार को आयोजित व्याख्यान में राष्ट्र के निर्माण में सेना के योगदान का उल्लेख करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण ने कहा कि भारतीय सेना रक्षा के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों को भी संरक्षित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के गौरव, सुरक्षा, स्थायित्व और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा व संरक्षण के लिए सेना का अहम योगदान है.
भारतीय सेना के विभिन्न आयामों व जरूरत के हिसाब से विशेष परिस्थितियों में आम लोगों के लिए दिये योगदान व इन्फ्रास्ट्रर के क्षेत्र में भी भागीदारी व उपलब्धियों को भी उन्होंने प्रस्तुत किया. राधाकृष्ण हॉल में आयोजित व्याख्यान को सुनने के लिए विभाग के शिक्षक व काफी संख्या में छात्र-छात्रएं मौजूद थे. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) नंदजी कुमार ने लेफ्टिनेंट जनरल को मेमेंटो देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर दूरस्थ शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ इसराइल खान ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएस बिष्ट सहित सेना के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कुलसचिव डॉ डीके यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल श्री भूषण ने बताया कि वह गया में ही जन्म लिये हैं व उन्हें गया की मिट्टी से बेहद प्यार है. वह साउथ-वेस्टर्न कमांड में जनरल अफसर कमांडिंग इन चीफ के पद पर कार्यरत हैं.