किड्स एथलेटिक्स के आयोजन की तैयारियां शुरू
गया: किड्स एथलेटिक्स प्रोग्राम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को गांधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षकों के साथ बैठक हुई. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के राज्य समन्वयक अरुण कुमार ओझा ने प्रशिक्षकों को खेल की पूरी जानकारी दी. उन्होंने इस खेल में भाग लेने के लिए बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी प्रेरित करने […]
गया: किड्स एथलेटिक्स प्रोग्राम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को गांधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षकों के साथ बैठक हुई. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के राज्य समन्वयक अरुण कुमार ओझा ने प्रशिक्षकों को खेल की पूरी जानकारी दी. उन्होंने इस खेल में भाग लेने के लिए बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी प्रेरित करने को कहा.
इस खेल में सात साल से 12 साल के बच्चे ही भाग ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि महासंघ की ओर से इसी सप्ताह में खेल के लिए किट भेजा जायेगा, जो कि डीएवी कैंट में उपलब्ध होगा. जिला खेल प्रभारी मुन्ना सिंह ने बताया कि इस खेल में सारे नियम लचीले होंगे. साथ ही इसके आयोजन के लिए खास मैदान की कोई जरूरत नहीं होगी, किसी भी समतल मैदान में आयोजन कराया जा सकता है.
उत्साह बढ़ाना है उद्देश्य
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की ओर से विश्व भर में हो रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों के बीच एथलेटिक्स प्रतियोगिता के प्रति उत्साह बढ़ाना है. महासंघ के राज्य समन्वयक अरुण कुमार ओझा ने बताया कि महासंघ की ओर से इस कार्यक्रम को देश भर के 20 राज्यों में शुरू किया गया है, इस कार्यक्रम में आठ से 12 साल के बच्चे भाग लेंगे. बीस वर्षो लंबे वैज्ञानिक शोध व अनुसंधान के बाद अंतर राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. यह कार्यक्रम विश्व भर के 121 देशों में चल रहा है. पिछले दिनों 27 व 28 जुलाई को भारतीय एथलेटिक्स संघ की ओर से दिल्ली में कार्यशाला का आयोजन किया गया था. यहीं पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गयी है. श्री ओझा ने बताया कि पहले चरण में चयनित स्कूलों के प्रशिक्षकों को पहले चरण में पूरे कार्यक्रम के संबंध विस्तृत जानकारी दी जायेगी.