गया एयरपोर्ट में घुसा बाघ !
बोधगया: गया एयरपोर्ट परिसर में एक बाघ के घुसने की सूचना है. विगत 15 दिनों से एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवान उक्त बाघ की टोह में जुटे हैं, पर अब तक बाघ से सुरक्षाकर्मियों का सामना नहीं हो पाया है. हालांकि, कभी-कभी एयरपोर्ट रन-वे की दूसरी ओर स्थित झाड़ियों में बाघ को […]
बोधगया: गया एयरपोर्ट परिसर में एक बाघ के घुसने की सूचना है. विगत 15 दिनों से एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवान उक्त बाघ की टोह में जुटे हैं, पर अब तक बाघ से सुरक्षाकर्मियों का सामना नहीं हो पाया है. हालांकि, कभी-कभी एयरपोर्ट रन-वे की दूसरी ओर स्थित झाड़ियों में बाघ को विचरण करते देखा जा रहा है.
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी है. गौरतलब है कि गया एयरपोर्ट से फिलहाल दिल्ली, कोलकाता, थाइलैंड व म्यांमार आदि जगहों के लिए उड़ानें जारी हैं. यह भी कि एयरपोर्ट रन-वे व आस-पास के क्षेत्र में कर्मचारियों के लिए बने क्वार्टरों में हर वक्त लोग रहते हैं. बाघ के होने की सूचना से एयरपोर्ट कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों के साथ ही आवासीय क्षेत्र में रहनेवाले लोगों में दहशत है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल एयरपोर्ट परिसर में एक नीलगाय के घुस आने से अफरातफरी मच गयी थी. इसके बाद एयरपोर्ट ऑथोरिटी, जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह तय हुआ था कि एयरपोर्ट परिसर की झाड़ियों को साफ कर दिया जाये, ताकि भविष्य में किसी जानवर के प्रवेश करने के बाद आसानी से पकड़ा जा सके. मंगलवार तक बाघ को पकड़ने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है.