21 फरवरी को होगा शाक्यमुनि कॉलेज में आरोपों पर फैसला
बोधगया: शाक्यमुनि कॉलेज के प्रधानाचार्य को तीन वर्षो के बैंक स्टेटमेंट व अन्य कागजात के साथ शनिवार को जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. जांच कमेटी शनिवार को शाक्यमुनि कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर जांच करने वाली है. बुधवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद तिवारी एमयू […]
बोधगया: शाक्यमुनि कॉलेज के प्रधानाचार्य को तीन वर्षो के बैंक स्टेटमेंट व अन्य कागजात के साथ शनिवार को जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. जांच कमेटी शनिवार को शाक्यमुनि कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर जांच करने वाली है. बुधवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद तिवारी एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह से मुलाकात की. पर, बगैर साक्ष्य व कागजात के पहुंचे प्रधानाचार्य को डीएसडब्ल्यू ने कागजात के साथ उपस्थित होने को कहा.
डीएसडब्ल्यू ने बताया कि कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी संघ द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच के लिए प्रधानाचार्य को अपना पक्ष रखने के लिए बुधवार को बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य बगैर कागजात के उपस्थित हुए थे. इसके कारण उन्हें शनिवार को बैंक स्टेटमेंट व अपने पक्ष के कागजात के साथ शाक्यमुनि कॉलेज में बुलाया गया है, ताकि शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के लोगों के सामने ही मामले की जांच की जा सके. डीएसडब्ल्यू डॉ सिंह ने बताया कि शनिवार को एमयू की जांच टीम के साथ ही शिक्षक संघ के तीन सदस्य व प्रधानाचार्य के साथ तीन सदस्यों की बैठक होगी और आरोपों की सत्यता की जांच की जायेगी. गौरतलब है कि शाक्यमुनि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ तिवारी पर कॉलेज के ही शिक्षक व कर्मचारियों द्वारा कॉलेज के फंड व छात्रवृत्ति के रुपये का गबन करने का आरोप लगाया गया है.
इसमें एमयू की जांच कमेटी द्वारा जांच की जा रही है. इस मामले में जांच कमेटी को प्रधानाचार्य का पक्ष प्राप्त नहीं हुआ था. इसे लेकर जांच कमेटी के सदस्य एमयू के डीएसडब्ल्यू ने बुधवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि अब कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी संघ के समक्ष प्रधानाचार्य को अपना पक्ष रखने को कहा जायेगा व अंतिम निर्णय लिया जायेगा.