जन्म-मृत्यु का निबंधन कार्यालय मानपुर में जल्द
फोटो मानपुर 01:- रैनबसेरे के निर्माण को लेकर स्थल की जांच करते नगर आयुक्त. साथ में हैं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि.मानपुर. मानपुर अड्डे के पास नगर निगम के अधीन वार्ड नंबर सात में जन्म व मृत्यु निबंधन कार्यालय खुलेगा. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार की शाम नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे ने जांच की. उनके साथ […]
फोटो मानपुर 01:- रैनबसेरे के निर्माण को लेकर स्थल की जांच करते नगर आयुक्त. साथ में हैं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि.मानपुर. मानपुर अड्डे के पास नगर निगम के अधीन वार्ड नंबर सात में जन्म व मृत्यु निबंधन कार्यालय खुलेगा. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार की शाम नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे ने जांच की. उनके साथ एक टीम भी मौजूद थी. उन्होंने मानपुर शहर के अंदर नाला निर्माण कार्य का भी मुआयना किया. इसके अलावा उन्होंने मुफस्सिल मोड़ के पास रैनबसेर के निर्माण के लिए स्थल की जांच की. डॉ देवरे ने बताया कि मानपुर शहर की एक बड़ी आबादी नगर निगम से जुड़ी है. यहां नगर निगम का एक स्टोर भी खोला जायेगा. इसके तहत एक ट्रैक्टर, सात ऑटो के अलावा डस्टबीन को दिये जा रहे हैं. इससे मानपुर शहर के सभी वार्डों को लाभ मिल सके. इस मौके पर स्थानीय नेता गोपाल पटवा, मुन्ना खटीक, मोहम्मद ताहिर हुसैन, मनोज कुमार व सुधीर कुमार भी मौजूद थे.