‘पुलिस बेकसूर किसानों पर कानूनी कार्रवाई करे बंद’

गया: डुमरिया थाने के रामपुर के रहनेवाले सुदामा भुइंया की गिरफ्तारी को लेकर भाकपा-माओवादी संगठन ने पुलिस के क्रियाकलापों की निंदा की है. भाकपा-माओवादी संगठन के प्रवक्ता परमजीत ने गुरुवार को बताया कि सुदामा को माओवादी संगठन का सदस्य मानते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह सरासर गलत है. सुदामा भुइंया एक गरीब किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:07 AM
गया: डुमरिया थाने के रामपुर के रहनेवाले सुदामा भुइंया की गिरफ्तारी को लेकर भाकपा-माओवादी संगठन ने पुलिस के क्रियाकलापों की निंदा की है. भाकपा-माओवादी संगठन के प्रवक्ता परमजीत ने गुरुवार को बताया कि सुदामा को माओवादी संगठन का सदस्य मानते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह सरासर गलत है.
सुदामा भुइंया एक गरीब किसान है और वह खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. पुलिस बेकसूर किसानों पर कानूनी कार्रवाई बंद करें. अन्यथा, इसके परिणाम उन्हें भुगतने होंगे. परमजीत ने बताया है कि पुलिस हमेशा निदरेष लोगों को पकड़ कर सताती है. बेकसूरों को पुलिस ज्यादती का शिकार होना पड़ता है. इसे संगठन बरदाश्त नहीं करेगा.

Next Article

Exit mobile version