1.57 लाख रुपये के साथ छह जुआरी पकड़ाये

गया: डेल्हा थाने की पुलिस ने मार्शिलिंग यार्ड की पुरानी बिल्डिंग में छापेमारी कर गुरुवार को 1,57,193 रुपयों के साथ छह जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा है. पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से वहां करीब आधा घंटा तक अफरातफरी मची रही. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में सिपाहियों को बुलाया गया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:37 AM
गया: डेल्हा थाने की पुलिस ने मार्शिलिंग यार्ड की पुरानी बिल्डिंग में छापेमारी कर गुरुवार को 1,57,193 रुपयों के साथ छह जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा है. पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से वहां करीब आधा घंटा तक अफरातफरी मची रही. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में सिपाहियों को बुलाया गया और आसपास के इलाके में छापेमारी तेज की.

डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े. मोटरसाइकिल से संगीन गलियों को पार कर मार्शिलिंग यार्ड पहुंचे इंस्पेक्टर ने वहां छापेमारी की. पुलिस के आने की भनक जुआरियों को तब लगी, जब इंस्पेक्टर व उनकी टीम जुआरियों को जुआ खेलते रुपयों के साथ रंगे हाथ पकड़ा. सूचना है कि जुआरियों में नगर निगम के एक वार्ड पार्षद का पति भी शामिल था. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना शहरी इलाके में काफी तेजी से फैली.

लेकिन, पुलिस के हत्थे चढ़े लोगों की पहचान होने के बाद वार्ड पार्षद के पति की गिरफ्तारी की बात गलत निकली. इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़नेवाले युवकों में मुफस्सिल थाने के भदेजा के वीरेंद्र मालाकार को 59,000 रुपये, कोतवाली थाने के नयी गोदाम के दीपक कुमार को 67,540 रुपये, नयी गोदाम के रामाधीर कुमार को 10,782 रुपये, टिकारी थाने के टिकारी बाजार के मंटू कुमार को 18,860 रुपये, डेल्हा थाने के छोटकी डेल्हा के अजरुन यादव को 706 रुपये व छोटकी डेल्हा के मनोज कुमार को 305 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि इनके पास से रुपयों के साथ-साथ ताश के पत्ते भी मिले हैं. इनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. इन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version