इफ्तार में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द
गया: रोटरी क्लब ऑफ गया ने कटारी हिल रोह स्थि कार्यालय में तो दवा विक्रेता संघ ने गोलपत्थर मोड़ स्थित वर्णवाल धर्मशाला में इफ्तार का आयोजन किया. दोनों स्थानों पर हिंदुओं व मुसलिम समुदायों के लोगों ने इफ्तार में शामिल होकर सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया. क्लब की ओर से आयोजित इफ्तार में 60 लोगों […]
गया: रोटरी क्लब ऑफ गया ने कटारी हिल रोह स्थि कार्यालय में तो दवा विक्रेता संघ ने गोलपत्थर मोड़ स्थित वर्णवाल धर्मशाला में इफ्तार का आयोजन किया. दोनों स्थानों पर हिंदुओं व मुसलिम समुदायों के लोगों ने इफ्तार में शामिल होकर सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया.
क्लब की ओर से आयोजित इफ्तार में 60 लोगों ने भाग लिया. इनमें डॉ यूएन भदान, डॉ एसके वर्मा, अधिवक्ता आजाद खां, डॉ आइ खान, डॉ शहद, डॉ मजहर हसन खां, कंवर सिन्हा, प्रो वकार क्लब के सचिव देवव्रत भदानी व अध्यक्ष डॉ केएडब्ल्यू जान आदि प्रमुख हैं.
वहीं, दवा विक्रेता संघ की ओर से आयोजित इफ्तार में संघ के अध्यक्ष गणोश कुमार, उपाध्यक्ष मो शाहजहां, कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, सह सचिव प्रमोद सिंह, विजय भदानी, सचिव रवि कुमार आदि का नाम प्रमुख हैं.