पैसेंजर ट्रेन से 50 क्विंटल लकड़ी जब्त
गया : गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर शुक्रवार की शाम आसनसोल-गया पैसेंजर ट्रेन से वन विभाग, आरपीएफ व जीआरपी ने अवैध रूप से ले जायी जा रही करीब 50 क्विंटल लकड़ी जब्त की. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पंचायती अखाड़ा, मानपुर व शहीद ईश्वर चौधरी […]
गया : गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर शुक्रवार की शाम आसनसोल-गया पैसेंजर ट्रेन से वन विभाग, आरपीएफ व जीआरपी ने अवैध रूप से ले जायी जा रही करीब 50 क्विंटल लकड़ी जब्त की.
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पंचायती अखाड़ा, मानपुर व शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पास आसनसोल-गया पैसेंजर ट्रेन से अवैध रूप से लायी जानेवाली लकड़ी को उतारा जाता है. इसी सूचना पर पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ अवैध लकड़ी को जब्त किया और उसे गया जंकशन पर उतारा गया. इस दौरान इस धंधे से जुड़े एक भी व्यक्ति नहीं पकड़ा गया.
इस संबंध में वन विभाग में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी दल में डीएफओ निशामणि, रेंजर बीके झा, वनपाल व दारोगा के अलावा आरपीएफ के एसआइ सीएन सिंह, गौतम सिंह व जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद आदि शामिल थे.
जानकारी के अनुसार, गया-कोडरमा रेलखंड पर ट्रेनों से लकड़ी की अवैध ढुलाई का धंधा थम नहीं रहा है. हर रोज जंगलों से अवैध रूप से काफी संख्या में पेड़ों को काटा जा रहा है. आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर व धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों से लकड़ी की अवैध ढुलाई जारी है. मानपुर व शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट समेत अन्य स्टेशनों पर लकड़ियां उतार कर बिक्री की जाती हैं. ट्रेन की बोगियों में लकड़ियों के गट्ठर से यात्रियों को फजीहत भी उठानी पड़ती है.