20 तक जमा करें स्नातक पार्ट वन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म
संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों को आगामी 20 फरवरी तक स्नातक पार्ट-वन के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म एमयू को उपलब्ध कराने हैं. एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट-वन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 20 फरवरी तक एमयू मुख्यालय में जमा करने का निर्देश सभी कॉलेजों […]
संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों को आगामी 20 फरवरी तक स्नातक पार्ट-वन के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म एमयू को उपलब्ध कराने हैं. एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट-वन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 20 फरवरी तक एमयू मुख्यालय में जमा करने का निर्देश सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अब तक कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें चाहिए कि जल्द से जल्द संबंधित कॉलेजों में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. उन्होंने बताया कि सभी कॉलेजों के प्राचार्यों या संबंधित पदाधिकारी भी छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को 20 फरवरी तक जरूर जमा करा दें.