बाइकर्स गिरोह ने महिला से झपटे 42 हजार रुपये

महावीर कॉलोनी में हुई घटना वरीय संवाददाता, गयाशहर के चंदौती मोड़ के पास स्थित महावीर कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े बाइकर्स गिरोह के दो अपराधियों ने जेल प्रेस की महिला कर्मचारी सियामणि देवी के हाथ से 42 हजार रुपये से भरा थैला झपट कर भाग निकले. हालांकि, महिला ने शोर मचाया. आसपास के लोग कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:03 PM

महावीर कॉलोनी में हुई घटना वरीय संवाददाता, गयाशहर के चंदौती मोड़ के पास स्थित महावीर कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े बाइकर्स गिरोह के दो अपराधियों ने जेल प्रेस की महिला कर्मचारी सियामणि देवी के हाथ से 42 हजार रुपये से भरा थैला झपट कर भाग निकले. हालांकि, महिला ने शोर मचाया. आसपास के लोग कुछ समझते, इससे पहले दोनों अपराधी मोटरसाइकिल से चंदौती मोड़ होते भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर रामपुर व चंदौती थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि महावीर कॉलोनी की रहनेवाली सियामणि देवी चंदौती मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 42 हजार रुपये की निकासी कर अपने घर जा रही थी. उसने जैसे ही महावीर कॉलोनी में प्रवेश किया, सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी उन्हें चकमा देकर रुपये से भरा थैला छीन कर फरार हो गये. थैले में दो बैंक पासबुक व 42 हजार रुपये थे. इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गयी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है. ऐसी आशंका है कि जिन अपराधियों ने महिला से थैला छीना, उन्हें इस बात की जानकारी थी कि सियामणि देवी बैंक से रुपये की निकासी कर लौट रही है. इंस्पेक्टर ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जायेगी और पीडि़त महिला से युवकों की पहचान करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version