मेघदूत ज्वेलर्स के दुकानदार के साथ हुई घटना फोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर के घुघड़ीटांड मुहल्ले में बुधवार की रात लुटेरों ने हथियार दिखा कर जेवर व्यवसायी विनोद प्रसाद से करीब ढ़ाई लाख रुपये के जेवर से भरा थैला लूट लिया और एक कार में सवार होकर गोदावरी होते हुए गेवाल बिगहा की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण, रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता व सब इंस्पेक्टर विनय कुमार राय सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार, बाइपास मुहल्ले के बोधगया रोड में मसजिद के पास स्थित मेघदूत ज्वेलर्स के दुकानदार विनोद प्रसाद बुधवार की रात अपनी दुकान बंद कर घुघड़ीटांड मुहल्ला स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी बीच गली से गुजरते समय अपराधियों ने हथियार दिखा कर उनका थैला लूट लिया और बाइपास की ओर भाग निकले. जेवर व्यवसायी ने शोर मचाया और कुछ लोग लुटेरों के पीछे-पीछे भागे. लेकिन, लुटेरे एक कार में सवार होकर भाग निकले. इधर, सिटी डीएसपी ने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला है कि लुटेरे कार में सवार होकर गोदावरी होते हुए गेवाल बिगहा की ओर भागे हैं. उस आधार पर जांच की गयी. लुटेरे कार से ही भागे हैं. भागने के दौरान उन्होंने गोदावरी मुहल्ले में धक्का भी मारा है. लूटपाट करनेवाले गिरोह के कुछ सदस्यों की पहचान हुई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
घुघड़ीटांड में जेवर व्यवसायी से ढाई लाख की लूट
मेघदूत ज्वेलर्स के दुकानदार के साथ हुई घटना फोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर के घुघड़ीटांड मुहल्ले में बुधवार की रात लुटेरों ने हथियार दिखा कर जेवर व्यवसायी विनोद प्रसाद से करीब ढ़ाई लाख रुपये के जेवर से भरा थैला लूट लिया और एक कार में सवार होकर गोदावरी होते हुए गेवाल बिगहा की ओर भाग निकले. घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement