संसाधन शिक्षकों ने डीइओ ऑफिस में दिया धरना

फोटो- 14 फरवरी से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्व शिक्षा) के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी अप्रैल 2014 से बकाया मानदेय भुगतान करने की मांगसंवाददाता, गयासंसाधन शिक्षकों को अप्रैल 2014 से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके विरोध में बुधवार को संसाधन शिक्षकों ने पुनर्वास विशेषज्ञ संघ के बैनर तले जिला शिक्षा पदाधिकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:03 PM

फोटो- 14 फरवरी से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्व शिक्षा) के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी अप्रैल 2014 से बकाया मानदेय भुगतान करने की मांगसंवाददाता, गयासंसाधन शिक्षकों को अप्रैल 2014 से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके विरोध में बुधवार को संसाधन शिक्षकों ने पुनर्वास विशेषज्ञ संघ के बैनर तले जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में धरना दिया. धरने को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा कि महिला संसाधन शिक्षकों से 24 घंटे काम लिया जाता है. लेकिन, न उसको क्षतिपूर्ति दी जाती है और न ही अतिरिक्त मानदेय. जिले में कार्यरत 68 संसाधन शिक्षकों व पुनर्वास विशेषज्ञों का प्रखंड साधनसेवी के पद पर समायोजन किया जाना है, ताकि बिहार शिक्षा परियोजना का लाभ मिल सके. लेकिन आरक्षण रोस्टर का बहाना बना कर टालमटोल किया जा रहा है, जबकि सभी संसाधन शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर के नियमों का पालन किया गया है. धरने को अशोक कुमार, आनंद कुमार, योगेश नारायण पांडेय, अर्पणा कुमारी व जितेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया. बाद में एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर समस्याओं को रखा. वार्ता के लिए 12 फरवरी की शाम तीन बजे आने को कहा गया है. संघ ने चेतावनी दी है कि समस्याएं दूर नहीं की गयी, तो 14 फरवरी से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version