गन्नू बिगहा में अतिक्रमण, अधिकारी शिविर में व्यस्त
गया. नगर प्रखंड के आदर्श ग्राम गन्नु बिगहा गांव में दबंग किस्म के कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लेने का मामला सामने आया है. गांव के राजेंद्र कुमार दास व राजेंद्र ठाकुर सहित कई लोगों ने सीओ धीरज कुमार से कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि सीओ से […]
गया. नगर प्रखंड के आदर्श ग्राम गन्नु बिगहा गांव में दबंग किस्म के कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लेने का मामला सामने आया है. गांव के राजेंद्र कुमार दास व राजेंद्र ठाकुर सहित कई लोगों ने सीओ धीरज कुमार से कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि सीओ से कई बार इसकी शिकायत की गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उनका यह भी कहना था कि मामले को कई बार ग्राम विकास शिविर में भी उठाया गया. लेकिन, आश्वासन के सिवाय कुछ और नहीं मिलता. इधर, कुछ ग्रामीणों ने इस बाबत एसडीओ को भी पत्र लिखा है. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि 18 से 21 फरवरी तक दाखिल-खारिज का शिविर लगाया गया है. इस कारण गन्नु बिगहा गांव में जाने का समय नहीं मिला. शिविर खत्म होते ही जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा.