एसएन सिन्हा कॉलेज में दूसरे दिन भी हड़ताल जारी

वेतन व एरियर के भुगतान की मांग कर रहे हैं कॉलेजकर्मी प्रतिनिधि,टिकारीएसएन सिन्हा कॉलेज में चल रहे शिक्षकेतर कर्मचारियों की कलमबंद हड़ताल दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. इससे कार्यालय का कामकाज बाधित हुआ. कर्मचारियों ने समस्याओं के समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की. शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:03 PM

वेतन व एरियर के भुगतान की मांग कर रहे हैं कॉलेजकर्मी प्रतिनिधि,टिकारीएसएन सिन्हा कॉलेज में चल रहे शिक्षकेतर कर्मचारियों की कलमबंद हड़ताल दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. इससे कार्यालय का कामकाज बाधित हुआ. कर्मचारियों ने समस्याओं के समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की. शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव श्रीधर सिंह ने कहा कि हमारी मांगें न्याय संगत व जायज है. वेतन व एरियर के भुगतान से संबंधित मगध विश्वविद्यालय के आदेश बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में बर्सर डॉ अंबिका प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की शाम रजिस्टर ने टेलीफोन पर मुझे निर्देश दिया है कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय में प्रपोजल के साथ शिक्षकेतर कर्मचारियों के एरियर से संबंधित सभी कागजात लेकर उपस्थित हों, ताकि इनकी समस्याओं का निदान हो सके.इधर, छात्र समागम के सदस्यों ने शिक्षकेतर कर्मचारियों से मुलाकात की व उनकी मांगों से रु-ब-रु होते हुए प्राचार्या से अनुरोध किया है कि शीघ्र ही इनकी मांगों को देखते हुए समस्या का समाधान किया जाये. कर्मचारियों से मिलने वालों में छात्र समागम के जिला उपाध्यक्ष राहुल राज, प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, आलोक कुमार, कमलेश कुमार व कौशल कुमार समेत कई छात्र समागम के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version