प्रभात खबर टी-20 की टीम घोषित

कप्तान छोटू कुमार व उपकप्तान होंगे जाहिद खानगया के हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में हुआ ट्रायल लोगो-फोटो-गया. प्रभात खबर लगातार दूसरी बार टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कर रहा है. इसमें बिहार के सभी 38 जिलों की टीमें भाग लेंगी. गया के गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में दूसरे दिन गुरुवार को प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:03 PM

कप्तान छोटू कुमार व उपकप्तान होंगे जाहिद खानगया के हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में हुआ ट्रायल लोगो-फोटो-गया. प्रभात खबर लगातार दूसरी बार टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कर रहा है. इसमें बिहार के सभी 38 जिलों की टीमें भाग लेंगी. गया के गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में दूसरे दिन गुरुवार को प्रभात खबर टी-20 के लिए ट्रायल मैच खेला गया. को-ऑर्डिनेटर अखिलेश कुमार ने कहा कि ट्रायल मैच में खिलाडि़यों की गेंदबाजी, बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण से संबंधित तकनीकी पक्षों को देखा गया. इसके बाद टीम गठित की गयी. टीम के कोच अखिलेश सिंह व मैनेजर अभिषेक सिंह बिट्टू होंगे. वहीं, कप्तान छोटू कुमार व उप कप्तान जाहिद खान होंगे. इस टीम में मंगल मेहरौर, चिंटू कुमार, बिट्टू कुमार, अजितेश भारद्वाज (पांडेय, परसावां), हंजाला अशरफ (भदया, बाराचट्टी), अशद शाहिन, मोहित कुमार, नीतीश कुमार (लक्खीबाग, पंचानपुर), रजनीकांत, सुभाष कुमार, सैफ, सौरव कुमार (वजीरगंज), राजेश कुमार (विकेटकीपर), पुरुषोत्तम कुमार व इबरार शमीम के अलावा स्टैंड बाइ खिलाडि़यों में आकाश कुमार, राहुल कुमार रजक, अबुजर, ललन सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, दीपक कुमार सिंह व धीरेंद्र कुमार (विकेटकीपर) हैं.

Next Article

Exit mobile version