22 फरवरी के बाद होगी यूरिया की आपूर्ति

बाराचट्टी. इफको द्वारा सरवां बाजार में गुरुवार को सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ सुरेंद्र चौरसिया ने खेती के संबंध में कई अहम जानकारियां दीं. उन्होंने गेहूं , चना, मसूर आदि फसलों की जानकारी देते हुए बताया कि सही बीज, सही उर्वरक व समय पर पटवन कर उन्नत खेती की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:03 PM

बाराचट्टी. इफको द्वारा सरवां बाजार में गुरुवार को सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ सुरेंद्र चौरसिया ने खेती के संबंध में कई अहम जानकारियां दीं. उन्होंने गेहूं , चना, मसूर आदि फसलों की जानकारी देते हुए बताया कि सही बीज, सही उर्वरक व समय पर पटवन कर उन्नत खेती की जा सकती है. इससे आर्थिक स्थिति को भी संदृढ़ किया जा सकता है. 22 फरवरी को जिला मुख्यालय में यूरिया की खेप आने के बाद सहकारी समितियों को उर्वरक की आपूर्ति कर दी जायेगी. मौके पर इफको के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार रजक, विनय कुमार सिंह आदि थे. स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने की सलाह बाराचट्टी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को आशा दिवस का आयोजन हुआ. इस दौरान आशा को संबोधित करते हुए प्रभारी डॉ शिवशंकर झा ने क्षेत्र में स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूकता करने व महिलाओं को प्रसव के लिए पीएचसी आने के लिए प्रेरित करने को कहा. इस मौके पर डॉ वीरेंद्र प्रसाद ,स्वास्थ्य प्रबंधक मो वसीम आदि थे. दाखिल खारिज कैंप में पहुंचे लोग बाराचट्टी. बाराचट्टी व मोहनपुर प्रखंड परिसर में गुरुवार को दाखिल खारिज कैंप लगाया गया. इस दौरान दोनों प्रखंडों के सैकड़ों लोगों का दाखिल खारिज किया गया. इस मौके पर सीओ अमरजीत भगत व मोहनपुर सीओ जयराम शर्मा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version